भारत के युवा बालक एवं बालिकाओ को योग के स्वास्थ्य के प्रति प्रेरित करना तथा लोगों को प्रशिक्षित करने के लिए प्रदेश एवं देश के विभिन्न भागो में योग प्रशिक्षण शिविर लगाकर प्रशिक्षित करना | जिला एवं राज्य स्तर पर यथासंभव नियमित योग प्रतियोगिता आयोजित करना एवं योग प्रशिक्षण में अभिरूचि लेने वाले प्रतिभागियों को प्रशिक्षण देना एवं उन्हें प्रोत्साहित करने के लिए संस्था द्वारा नियमित निः शुल्क प्रशिक्षण देने का कार्य करना | समय - समय पर संस्था द्वारा मानवोत्थान के लिए पत्रिका का निः शुल्क प्रकाशन करना |
Foster a sense of belonging with our supportive community. Share your journey, exchange experiences.
Foster a sense of belonging with our supportive community. Share your journey, exchange experiences.
भारत के युवा बालक एवं बालिकाओ को योग के स्वास्थ्य के प्रति प्रेरित करना तथा लोगों को प्रशिक्षित करने के लिए प्रदेश एवं देश के विभिन्न भागो में योग प्रशिक्षण शिविर लगाकर प्रशिक्षित करना |
जिला एवं राज्य स्तर पर यथासंभव नियमित योग प्रतियोगिता आयोजित करना एवं योग प्रशिक्षण में अभिरूचि लेने वाले प्रतिभागियों को प्रशिक्षण देना एवं उन्हें प्रोत्साहित करने के लिए संस्था द्वारा नियमित निः शुल्क प्रशिक्षण देने का कार्य करना |
समय - समय पर संस्था द्वारा मानवोत्थान के लिए पत्रिका का निः शुल्क प्रकाशन करना |
ज्ञान वर्धक एवं जन कल्याणार्थ पुस्तकालय एवं वाचनालय की व्यवस्था करना |
संस्था द्वारा बाल एवं पौढ़ शिक्षा एवं योग शिक्षा के शिविरों का आयोजन करना |
संस्था द्वारा बाल बंधुआ मजदूरी के कार्यक्रम का संचालन करना |
संस्था द्वारा नशा मुक्ति कार्यक्रमों का आयोजन करना |
संस्थान द्वारा नेत्रहीन , विकलांग एवं असहाय लोगों के उत्थान हेतु अनेक कार्यक्रम का आयोजन करना |
स्वास्थ्य परिवार कल्याण के कार्यक्रमों का निः शुल्क संचालन करना |
पारंपरिक शिक्षा एवं व्यवसायिक प्रशिक्षण के कार्यक्रमों को संचालित करना |
गांधी जी के विचारों का पुर्नजागरण करना |
अन्य खेलो के प्रशिक्षण का आयोजन ग्रामीण एवं नागरीय क्षेत्रो में करना |
ग्रामीण एवं नागरीय विकास हेतु अनेक कार्यक्रमों का संचालन करना |
संस्था द्वारा विद्यालय, माध्यमिक विद्यालय और प्रशिक्षण कार्यक्रम लेना एवं संचालित करना |